Overview:

: 109.51 cc की इंजन क्षमता है
: 44 kmpl से अधिक की माइलेज क्षमता
: 85 kmph की अधिकतम स्पीड

भारतीय बाज़ार में एक से एक बेहतरीन स्कूटर एवं बाइक है दरअसल हौंडा ने भी अपने कई बेहतरीन बाइक और स्कूटर लांच कर चुके है हम आज विस्तार रूप से Honda Activa 6G के बारे में बात करने वाले है जो की यह स्कूटर लोगों को खूब पसंद आ रही है.

Honda Activa 6G Highlight :

  • Engine Capacity – 109.51 cc
  • Top Speed – 85 kmph
  • Fuel Tank Capacity – 5.3 litres
  • Mileage – 44 kmpl
  • Max Power – 7.73 bhp

सबसे अच्छी बात यह है की यह बाइक आपके बजट में भी फिट बैठने वाले है दरअसल इसका कीमत ₹ 81,104 रुपया मार्केट प्राइस है जो की इसे अगर आप चाहे में आप EMI के माध्यम से भी खरीद सकते है जो की 2,600 रुपया आप हर महिना देंगे तो आपको 2 साल में यह बाइक पूरी तरह से आपकी हो जायेगी.

इस बाइक की बेहतरीन माइलेज जो की लोगों को अपनी ओर खींचता है दरअसल Honda Activa 6G जो की 65 किलोमीटर प्रति लीटर का दमदार माइलेज देने में हमेशा से सक्षम है इसके बारे में बताया जाता है की यह बाइक इससे भी अधिक माइलेज दे सकता है अच्छी सड़कों पर.

कई कलर में आती है हौंडा की यह बाइक

  • Black
  •  Rebel Red Metallic
  • Decent Blue
  • Pearl Precious White
  • Matte Magnificent Copper Metallic
  • Matte Axis Grey Metallic

Hero Bike को पूरी तरह से टक्कर देने के लिए तैयार है Honda Activa का यह बाइक जो बेहतर माइलेज के साथ बेहतर लुक देने में भी सक्षम है

वैसे तो हौंडा कम्पनी के इस बाइक में एक से एक कई बड़े फीचर्स है जिनमें की मूल रूप से जो फीचर्स है बेहतर नाइट विज़न के लिए एलएडी हेडलैम्प्स लाइट की उपाय eSP टेक्नोलॉजी इसके कारण बाइक बेहतर माइलेज देने में सक्षम है.

Honda Activa 6G

टेलीस्कोपिक सस्पेंशन इसके वजह से जहाँ पर अच्छा सड़क नहीं है वहां भी Honda की यह बाइक Honda Activa 6G धूम मचा देगी वहीँ डिजिटल-एनालॉग मीटर जो की स्मार्ट लुक और अच्छा प्रेफोर्मेंस के लिए जानी जाती है. और सबसे ख़ास चीज जो की Silent Start तकनीक है जो बिना किसी शोर सराबा के आवाज निकालता है.

Honda Activa 6G की कीमत

हौंडा कम्पनी के इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो यह स्कूटर आपको शुरूआती कीमत में मात्र ₹76,000 रूपये में ही एक्स शो रूम प्राइस में मिल जायेंगे. वहीँ इसके और कई वेरिएन्ट्स है उसके कीमत में उपर निचे आपको देखने को मिल सकता है.