Overview:

: 8 GB / 12 GB रैम के साथ आती है यह मोबाइल
: इसमें मिलेगा 5100 mAh की बैटरी और 128 GB स्टोरेज
: ₹17,499 रूपये इसकी कीमत है

REDMI Note 13 Pro 5G : भारतीय बाज़ार में रेड्मी मोबाइल ने अपना एक अलग पकड़ बनाकर रखा है आपको बता दे की रेड्मी ने हल ही में एक और मोबाइल लांच करके तहलका मचा दिया है जो की रेड्मी का ही बढ़िया मोबाइल Redmi Note 13 Pro 5G है रेड्मी के इस मोबाइल में एक से एक बेहतरीन फीचर्स है.

दरअसल आज के इस खबर में हम इसी फ़ोन के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करने वाले है सबसे पहले इस मोबाइल के रैम कैमरा एवं बैटरी के साथ डिस्प्ले के बारे में जान लेते है हाईलाइट के माध्यम से…

Redmi Note 13 Pro 5G

REDMI Note 13 Pro 5G Highlight :

  • RAM – 8 GB / 12 GB
  • Display – 6.67 inches
  • Front Camera – 16MP Front Camera
  • Battery – 5100 mAh
  • Internal Storage – 128 GB

अगर आप कैमरा के दृष्टिकोण से देख्नेगे तो रेड्मी का यह मोबाइल काफी शानदार है और लोग इन्हें विडियो बनाने के अलावा और कई चीजें के लिए पसंद करते है. रेड्मी के Redmi Note 13 Pro 5G मोबाइल में Triple Camera दिया गया है जो की 200 MP, 8 MP Ultra-Wide Angle Camera इसके अलावा 2 MP Macro Camera आपको इसमें मिलेंगे.

साथ ही बैटरी की चर्चा की जाए तो रेड्मी के इस मोबाइल के बैटरी भी दमदार है एक बार फुल चार्ज होने पर आसानी से दो दिनों तक आप चला पायेंगे. साथ ही 67W Turbo Charging भी मिलेगा जो आपके फोन को कम से कम समय में फुल चार्ज कर देगा.

साथ ही डिस्प्ले की चर्चा करें तो रेड्मी के इस मोबाइल में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले जो 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आती है यह मोबाइल गेमिंग हो या वीडियो स्ट्रीमिंग – हर अनुभव को आसान बनाता है.

साथ ही परफोर्मेंस की बात की जाए तो Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग को आसान बनाता है. क्यूंकि इसमें 8GB/12GB तक रैम के अलावा अच्छा खासा स्टोरेज जो की 128GB/256GB तक की होती है.

आखिरी में रेड्मी के REDMI Note 13 Pro 5G की कीमत की बात की जाए तो इस मोबाइल की कीमत ₹17,499 रूपये है वहीँ इसमें कई तरह के डिस्काउंट भी मिलते है अगर आपके बजट में नहीं आ रहा तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते है.