Overview:

: Nothing CMF Phone 2 Pro में में 'ट्रिपल कैमरा सेटअप' है.
: इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी.

मार्केट में नए नए फोन आते रहते है. इसी बीच Nothing ने भी अपने नए स्मार्टफोन को 28 अप्रैल को लॉन्च कर दिया है. जोकि यह फोन CMF Phone 2 Pro है. ध्यान देंने वाली बात यह है की यह फोन Nothing के बजट स्मार्टफोन CMF Phone 1 का अपग्रेडेड वर्जन है.

CMF Phone 2 Pro में कई तरह के एडवांस फीचर्स दिया गया है. अगर आप नया फोन खरीदने की प्लान बना रहें है तो आपके लिए यह फोन बेहतर बिकल्प है. जोकि CMF Phone 2 Pro की शुरुआती कीमत सिर्फ 18,999 रुपये है.

वही Vivo T2 Pro भी कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है. कंपनी के इस फोन में रियर कैमरा 64MP + 2MP का मिलेगा. इसके अलावा बैटरी की बात करे तो फोन में 4600mAh की बैटरी एवं 66W फास्ट चार्जर दिया जा रहा है. जिससे यह फोन जल्दी चार्ज हो जाएगा.

Nothing CMF Phone 2 Pro
Nothing CMF Phone 2 Pro

आपको बता दे की CMF Phone 2 Pro फोन 8GB RAM+128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है, जो कम कीमत में बढ़िया फोन है. वही इसके 8GB + 256GB मॉडल शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है.

बेहतरीन डिजाइन और रंग

Nothing CMF Phone 2 Pro फोन नया और आकर्षक ऑरेंज कलर में आया है. और तो और यह काफी अट्रैक्टिव है. इसके अलावा Nothing के इस फोन में डुअल-टोन फिनिश है दिया गया है. जिससे Nothing CMF Phone 2 Pro का लुक और भी स्टाइलिश हो जाता है.

जैसे पिछले फोन में ‘मॉड्यूलर डिजाइन’ था, वैसे ही Nothing CMF Phone 2 Pro फोन में भी यही फीचर देखने को मिलेगा. जिसमें स्क्रूज और एक्सेसरी अटैच करने की सुविधा मिलेगी.

शानदार डिस्प्ले और यूनीक बटन

Nothing CMF Phone 2 Pro में 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलेगी. जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. यानी की इस फोन में स्क्रीन पर हर काम बहुत स्मूद और फ्लूइड होगा. Nothing के इस फोन की खास बात यह भी है की इस फोन में एक अतिरिक्त फिजिकल बटन दिया गया है, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. यानी कई काम कर सकते है.

फोन के कैमरे

Nothing CMF Phone 2 Pro फोन में ‘ट्रिपल कैमरा सेटअप’ दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस (2X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ) और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा देखने को मिलेगा. इस कैमरे की खास बात यह है की ये 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सुविधा देगा.

बैटरी और चार्जिंग

Nothing के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इससे आप पुरे दिन आराम से फोन चला सकते है. इसके अलावा, Nothing CMF Phone 2 Pro में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. जिससे फोन को बहुत जल्दी चार्ज हो जाएगा.