Overview:
Royal Enfield Hunter 350 की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये है.
: Jawa 42 की शुरुआती कीमत 1.73 लाख रुपये है.
दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने कुछ दिन पहले ही Hunter 350 का नया वर्जन पेश की है. जोकि इंडियन मार्केट में इसको सबसे ज्यादा टक्कर देंने वाली Jawa 42 है. दोनों ही बाइक की खास बात यह है की दोनों बाइक रेट्रो-मॉडर्न स्टाइल वाली क्रूजर कैटेगरी में आती हैं. तो चलिए जानते है दोनों ही बाइक के फीचर्स से लेकर कीमत तक.
जबकि अपडेटेड OBD-2B के साथ Hero Splendor Plus भी आई है. और इसकी कीमत ₹78,926 से ₹86,051 तक है. यह बाइक i3S और Bluetooth जैसे फीचर के साथ आया है. और तो और इसके Xtec मॉडल में engine cut-off भी देखने को मिलेगा.

कीमत की तुलना
नई नवेली Royal Enfield Hunter 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 1.50 लाख रुपये है. जोकि Royal Enfield Hunter 350 के टॉप मॉडल की कीमत 1.75 लाख रुपये तक जाती है. इसके अलावा Jawa 42 की शुरुआती कीमत 1.73 लाख रुपये है. जबकि इसकी मैक्सिमम कीमत 1.98 लाख रुपये तक जाती है, और ये एक्स-शोरूम कीमत है.
वही Jawa के 42 FJ की शुरूआती कीमत 1.99 लाख रुपये है, और Jawa 42 FJ की मैक्सिमम कीमत 2.20 लाख रुपये तक है. कीमत को देखे तो Royal Enfield Hunter 350 ज्यादा किफायती विकल्प है. जोकि आपका बजट 1.5 से 2 लाख के बीच हो.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Royal Enfield Hunter 350 की बात करे तो इस बाइक में ट्यूबलेस टायर्स, डुअल-चैनल ABS, LED टेल लैंप देखने को मिलेगा. इसके अलावा बाइक में ट्रिपर नेविगेशन पॉड दिया गया है. जबकि Jawa 42 बाइक में फुली-डिजिटल LCD डिस्प्ले, LED हेडलैंप दिया गया है. और डुअल-चैनल ABS जैसे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.
कौन ज्यादा पावरफुल?
Hunter 350 में 349.34cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन लगाया गया है. जो 20.4PS की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का यह बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और सबसे अहम बात यह है की सिटी तथा हाईवे राइडिंग दोनों के लिए बेस्ट है. वही जावा 42 की बात करे तो इसमें 294.72cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा. जो 27.32PS की पावर और 26.84Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा Jawa 42 FJ वेरिएंट में 334cc का इंजन लगाया गया है.
माइलेज की तुलना
माइलेज की बात करे तो Hunter 350 लगभग 36 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि Jawa 42 Standard लगभग 33 किमी प्रति लीटर और Jawa 42 FJ लगभग 32 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.