Overview:

: इंजन क्षमता 115.45 cc का
: 70 kmpl की बेहतरीन माइलेज मिलेगा
: इसकी कीमत ₹ 69,301 रुपया है.

New Bajaj Platina : हर कम्पनी अपना बाज़ार में एक से एक खुबसूरत बाइक और लेटेस्ट फीचर्स वाली लेके आती रहती है इसी कड़ी में Bajaj की प्लेटिना बाइक भी बढ़िया लुक के साथ लाइ गई हा आपको बता दूँ की जो बाइक बाज़ार में लाइ गई है उनमें आपकी समय की बचत होगी.

New Bajaj Platina की फीचर्स…

बजाज कम्पनी की इस बाइक के बारे में अगर बात किया जाए तो यह बाइक का इंजन क्षमता 115.45 cc का है इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगा हुआ है. एवं इसमें 11 लीटर का फिउल टैंक दिया गया है इसके अलावा सबसे ख़ास बात जो की यह बाइक 70 kmpl की अच्छी माइलेज देती है.

वहीं बजाज के इस बाइक की एक वेरिएंट भी है वह ड्रम ब्रेक के साथ आती है जो की Platina 110 Drum है और इसकी कीमत ₹ 69,301 रुपया है.

New Bajaj Platina

क्या होगी New Bajaj Platina की कीमत…

दोस्तों आपको बता दूँ की भारतीय बाज़ार में प्लेटिना New Bajaj Platin 125cc की कीमत ठीक-ठाक है इतना है की इसमें आराम से आम लोगों के बजट में यह बाइक फिट बैठ जायेगी और इस बाइक की कीमत लगभग ₹70,000-₹80,000 के बीच में होती है.

यह आपको कई तरह के बेहतरीन कलर में बाज़ार में उपलब्ध है खासकर लाल ब्लू इसका फेमस है और सबसे ख़ास बात जिसके लिए यह बाइक प्रचलित है इसका माइलेज यह बहुत अच्छा खासा माइलेज देता है