Overview:

: Samsung Galaxy F06 5G फोन 4GB/6GB RAM और 64GB या 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है.
: itel A95 5G फोन 4GB/6GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज में आता है.

इंडियन मार्केट में मोबाइल की डिमांड तेजी से बढ़ रहा है, हर कोई चाहता है की उसके पास कम कीमत में बेहतर फोन हो. जिसमे बढ़िया फीचर्स और उसकी बैटरी भी लंम्बी चले, ये फोन 10 हजार रुपये की रेंज में आते है. और ऐसे फोन ग्राहकों को खूब पसंद आता है.

आपको बता दे की itel और Samsung दोनों ही कंपनी ने बजट सेगमेंट में बढ़िया फोन लेकर आई है. एक ओर है itel A95 5G, वहीं दूसरी तरफ है Samsung Galaxy F06 5G. चलिए आज के इस खबर में हम जानते है दोनों ही फोन में कौन सबसे ज्यादा बेहतर है.

itel A95 5G vs Samsung Galaxy F06 5G

itel A95 5G में 6.67 इंच की IPS HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. जबकि Samsung F06 5G में 6.7 इंच की HD+ स्क्रीन दिया गया है. जोकि यह 90Hz के रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. दोनों ही फोन्स की खास बात यह है की दोने में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिलेगा, जो कम कीमत में बढ़िया परफॉर्मेंस देता है.

Samsung Galaxy F06 5G
Samsung Galaxy F06 5G

वही दोस्तों Vivo T4 5G फोन में 90W की चार्जर के साथ, 7,300mAh बैटरी भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा फोन में 6.77 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. Vivo के इस फोन में 90W चार्जर भी दिया गया है.

itel का यह फोन दो रैम बिकल्प के साथ आया है (4GB/6GB) जिसमे 128GB इंटरनल स्टोरेज रहता है. जबकि Samsung F06 5G फोन 4GB/6GB RAM और 64GB तक आता है, इसमें 128GB स्टोरेज देखने को मिलेगा.

कैमरा सेटअप

itel के इस फोन के पीछे 50MP का HDR कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. Samsung के इस फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का सेकंडरी लेंस और 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा.

itel A95 5G
itel A95 5G

बैटरी और कीमत

itel A95 5G और Samsung Galaxy F06 5G में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है लेकिन चार्जिंग स्पीड में अंतर है. itel A95 5G में 10W की चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, जबकि Samsung F06 5G में 25W की फास्ट चार्जिंग दिया गया है.

 itel A95 5G के 4+128GB वेरिएंट की कीमत 9599 रुपये हैं जबकि कंपनी के 6+128GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत 9,999 रुपये है. और Samsung Galaxy F06 5G के 4+64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है, वही इसके 6+128GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है.