Overview:
: Honda Activa 6G की ऑन-रोड कीमत 92,181 से 98,731 रुपये के बीच है.
: TVS Jupiter की ऑन-रोड कीमत 88,561 रुपये है.
इंडियन मार्केट में कई ऐसे स्कूटर है जो कम कीमत होने के साथ ही अच्छा माइलेज भी देती हैं. अगर आप एक लाख रुपये तक बढ़िया स्कूटर खरीदने की सोच रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. क्यूंकि इंडियन मार्केट में इस रेंज में कई ऐसे स्कूटर मौजूद है जो फीचर्स, माइलेज और भरोसे के लिहाज से शानदार हैं. इसके अलावा Hero Vida V2 के कीमत में गिरावट आई है. जोकि कंपनी ने V2 Plus की कीमत में कुल 15 हजार रुपये की कटौती की है.
Honda Activa 6G
Honda Activa 6G आपके लिए बढ़िया बिकल्प हो सकता है. Honda Activa 6G की ऑन-रोड कीमत 92,181 से 98,731 रुपये के बीच है. Honda के इस स्कूटर में 109.51cc का इंजन लगाया गया है, यानी की Honda Activa 6G 59.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. और इसकी टॉप स्पीड 85 kmph है. और मार्केट में भी Honda Activa 6G को खूब पसंद किया जाता है.

TVS Jupiter
TVS का Jupiter भी आपके लिए बढ़िया बिकल्प हो सकता है. जोकि TVS Jupiter की शुरुआती ऑन-रोड कीमत 88,561 रुपये है और इसकी मैक्सिमम कीमत 1.06 लाख रुपये तक जाती है. TVS Jupiter में 113.3cc का इंजन मिलता है और यह 48 kmpl का माइलेज देता है. और तो और TVS Jupiter से हर दिन सफर करने वालों के लिए बढ़िया बिकल्प है.

Suzuki Access
Suzuki Access 125 की भी मार्केट में खूब चलती है. Suzuki Access की शुरुआती ऑन-रोड कीमत लगभग 1 लाख रुपये है. और Suzuki के इस स्कूटर में 124cc का इंजन लगा है जो 8.42 PS की पावर देता है Suzuki Access 45 kmpl का माइलेज ऑफर करता है. Suzuki Access स्कूटर वैसे लोगों के लिए बढ़िया बिकल्प जो थोड़ी ज्यादा पावर, शानदार डिजाइन और बेहतर परफॉर्मेंस वाली स्कूटर लेना चाहते है.
