Overview:
: 5000 mAh की बैटरी और 67W Super VOOC Charging होगी
: 64 MP की प्राइमरी होगी एवं 8 MP फ्रंट कैमरा
: ₹25,999 रूपये इसकी कीमत होगी
Oppo F27 Pro Plus 5G : ओप्पो ने बाज़ार में लांच किया शानदार कैमरा वाला स्मार्टफोन दरअसल हम बात कर रहे है Oppo F27 Pro Plus 5G मोबाइल के बारे में चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से इस मोबाइल की कीमत ₹25,999 रूपये होने वाली है…
OPPO F27 Pro Plus मोबाइल में मिलने वाले अगर हम ख़ास सुविधाओं के बारे में बात करें तो इस मोबाइल में आपको 6.7 इंच का कर्व डिस्प्ले मिलेगा जिसमें की अच्छा विडियो क्वालिटी देख पायेंगे आप इस कर्व डिस्प्ले वाला मोबाइल 4k @30fps विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी.
Oppo F27 Pro Plus 5G का Key Specs
- RAM – 8/12 GB
- Display – 6.7 inches
- Rear Camera – 64 MP
- Front Camera – 8 MP
- Battery – 5000 mAh
- Storage – 128 GB / 256 GB
साथ ही इस मोबाइल की स्क्रीन बहुत मजबूत होने वाली है जो की Gorilla Glass Protection होगी आसानी से यह जल्दी नहीं फूटेगी इसकी लाइफ अधिक होती है यह मोबाइल इन्ही सब कारणों से चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है
कैसी होगी Oppo F27 Pro Plus 5G का कैमरा
ये ओप्पो की कैमरा जो की 64 MP की प्राइमरी होगी और 2 MP Depth Camera वो भी एलएडी फ़्लैश के साथ फ्रंट की बात करें तो 8 MP Wide Angle Lens का कैमरा लगा हुआ है. जो इसे सेल्फी के दीवाने वाले लोगों को अपने ओर खींचती है.
साथ ही ओप्पो की इस फोन में बैटरी भी लाजवाब होने वाली है जो की इस मोबाइल की बैटरी 5000 mAh की होगी जो काफी दमदार माना जाता है इसके अलावा इसमें 67W Super VOOC Charging होगी जो आपके मोबाइल को कम से कम समय में चार्ज कर देगी.

वहीँ अगर आप Oppo F29 Pro 5G लेंगे तो इस मोबाइल में आपको 8 GB RAM और 12 GB 2 वेरिएंट मिलेंगे दोनों के अलग प्राइस होंगे और इसमें स्टोरेज में 128 GB और 256 GB होगा इसकी कीमत 20999 और 25999 है.
अब हम Oppo F27 Pro 5G की कीमत के बारे में बात करें तो इस मोबाइल का कीमत ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म फिलिपिकार्ट पर ₹32,999 रुपया है लेकिन इस समय 21% का अच्छा खासा डिस्काउंट के साथ यह मोबाइल आपको महज ₹25,999 रूपये में मिलने वाला है.