Overview:

: 155 सीसी काका दमदार इंजन
: 135 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड
: 45.5 किलोमीटर प्रतिलीटर का अच्छा माइलेज

Yamaha MT 15 : अगर आप भी बाइक के शौक़ीन है खर कर राइडिंग जैसे बाइक के तो ये खबर आपके लिए खास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है यामाहा के बेहतरीन बाइक Yamaha MT 15 के बारे में जो की आज के युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है.

यामाहा के इस बाइक की इंजन क्षमता 155 सीसी का है यह बाइक अच्छे सड़कों पर आराम से 45.5 किलोमीटर प्रतिलीटर का शानदार माइलेज देने में सक्षम है वहीँ इसके अलावा इस बाइक में 6 Speed मैन्युअल गियरबॉक्स का सिस्टम भी दिया गया है.

141 kg इसका कुल वजन है 810 mm का इसका सीट हाईट है इसमें और कई चीजे ऐसी है जो इसे बेहतरीन बनाती है जिसमें की सबसे पावरफुल इसका इंजन जो की 155 सीसी का है जो काफी मजबूत है और बेस्ट परफोर्मेंस के लिए जाना जाता है.

Yamaha MT 15

Yamaha MT 15 की कीमत

अगर हम यामाहा के इस बाइक Yamaha MT 15 की कीमत की बात करें तो ऑन रोड इसकी कीमत ₹ 1,70,583 रुपया है, अगर यह बाइक आपके बजट में फिट नहीं बैठ रहा है तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते है जो की आपको 5,852 प्रतिमाहिने के हिसाब से पड़ेगा.

यामाहा कम्पनी के इस बाइक में और कई सारे बेहतर फीचर्स है जो इसे आम लोगों से जोड़कर रखती है जिनमें की Bluetooth कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का सिस्टम भी है और सभी तरह के हेडलैंप, टेललैंप और इंडिकेटर आपको इस बाइक में LED मिलेंगे.

अगर इंजन पॉवर की बात की जाये तो Yamaha MT-15 2025 में 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड का शानदार इंजन दिया गया है जो की यह सारे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है ह इंजन 18.4 PS की पावर और 14.1 नैनोमीटर का शानदार टार्क निकालता है.

इस बाइक की स्पीड की बात की जाए तो इस बाइक को इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट-स्लिपर क्लच के साथ अटैच किया गया है जिसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 130–135 किलोमीटर प्रतिघंटे की आसानी से हो जाती है.