Overview:

: MOTOROLA Edge 50 ने अपने फीचर्स के दम पर लोगों के दिलो पर किया राज
: मोटरोला की कीमत ₹21,999 रुपया है
: बजट में फिट नहीं आने पर EMI का भी सुविधा उपलब्ध है.

MOTOROLA Edge 50 : मोटरोला भारत की पसंदीदा कम्पनी में से एक है दरअसल आज के इस खबर में हम बात करने वाले है MOTOROLA Edge 50 के बारे में दरअसल मोटो के इस मोबाइल में कई तरह के बेहतरीन फीचर्स है जिनमें की इस फोन में 8 GB RAM के साथ 256 GB का अच्छा खासा स्टोरेज भी है.

वहीँ बैटरी क्षमता भी इसका अच्छा है मोटरोला के MOTOROLA Edge 50 की बैटरी क्षमता 5000 mAh की है जो की आराम से एक दिन से अधिक चलती है जबकि चार्जर क्वालिटी की बात करें तो  C Port फ़ास्ट चार्जिंग की फैसिलिटी होगी जो की आधे घंटे के अन्दर आपके मोबाइल को आसानी से फुल चार्ज कर देगी.

अब अगर हम कैमरा की बात करें तो इस मोबाइल में 50MP + 13MP + 10MP | 32MP Front Camera दिया गया है जो इसे बेहतर बनाता है साथ ही इसका डिस्प्ले 6.67 inch यानी की 16.94 cm का होगा.

MOTOROLA Edge 50

क्या होगी Motorola Edge 50 की कीमत

MOTOROLA Edge 50 की कीमत की अगर हम बात करें तो इस फोन की कीमत ₹21,999 रुपया है जो की ₹32,999 रूपये के कीमत पर 33% छुट के साथ मिल रहा है ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म फिलिप्कार्ट पर अभी इसमें और ऑफर दिए गए है.

ऑफर की बात करें तो Axis Bank के क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की भारी छुट मिल रही है वहीँ इसमें emi का आप्शन भी दिया जा रहा है अगर आपके बजट में फिट नहीं बैठ रहा है तो आप इसे emi के माध्यम से भी खरीद सकते है जो की आपको ₹3,667 रुपय हर महीने का पड़ेगा.