Overview:
: 658CC का तगड़ा पेट्रोल इंजन
: यह इंजन जो की 52 PS पावर और 63 नैनोमीटर का अच्छा टार्क भी जेनरेट करता है
: ऑटोमेटिक त्रम्श्मिष्ण के साथ मार्किट में इसे लांच किया गया है.
Maruti Hustler : मारुती ने एक बार फिर से अपने शानदार कार को बाज़ार में लांच कर दी है आपको बता दे की कम्पनी ने Maruti Hustler की बेहतरीन कार लांच की है यह कार जितना देखने में आकर्षक है उतना बेहतरीन इसमें फीचर्स भी दिए गए है.
Maruti Hustler के बारे में…
वैसे तो मारुती के इस hulster कार में कई सारी खूबियाँ है जो की लोगों को इसका दीवाना बनाती है दरअसल मारुती ने अपने इस कार को कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश कार के रूप में लांच की है वहीँ यह कार खास कर मिडिल क्लास के लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो की बजट में भी फिट बैठती है.
आपको बता दे की मारुती के इस कार की शुरूआती कीमत 6 लाख रूपये से शुरू होती है वहीँ इसमें मूल रूप से कई सारे और बेहतरीन फीचर्स मिलते है जिनमें की 360 डिग्री कैमरा जो की पार्किंग और ड्राइविंग को आसान बनाता है.

क्या-क्या होगी खास…
मारुती के इस हल्स्टर कार में कई चीजें ख़ास होने वाली है जो की इनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की भी बेहतर सुविधा मिलने वाली है इसके अलावा सनरूफ जो की आपको लग्जरी और प्रीमियम का एहसास दिलाता है. सेफ्टी के नज़रिए से इसमें एयरबैग का भी सुविधा दिया गया है.
पॉवर विंडोज के साथ साइड मिरर भी लगी होगी जो की आरामदायक ड्राइविंग को आसान बनाने का काम करती है. मारुती हल्स्तर के इस कार की अगर हम इनजन की बात करें तो इस कार में 658CC का पेट्रोल इंजन भी दी गई है जो की बेहद मजबूत मानी जाती है.
और यह इंजन जो की 52 PS पावर और 63 नैनोमीटर का शानदार टार्क निकालता है जिससे की यह गाड़ी आपको शहर के किसी भी भीड़-भाड़ वाली जगह पर चलने में मदद करेगी. साथ ही यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ बाज़ार में आती है.
मारुती hulster कार की शुरूआती कीमत भले ही 6.7 लाख रुपये से शुरू होती है लेकिन आपको बता दे की इस मॉडल की टॉप कार की कीमत 10 लाख रूपये और उससे अधिक तक है.