Overview:

: गर्मी में लोगों को कूल-कूल करने आई सस्ता एसी
: कम कीमत में खरीदे 1 टन और डेढ़ टन का बढिया शानदार एसी

गर्मी के दिनों में एसी का डिमांड बढ़ जाता है जिससे की एसी की बिक्री खूब बढ़ जाती है आपको बता दे की आज के इस खबर में हम कई ऐसे ब्रांड के एसी के बारे में बात करने वाले अलग-अलग ब्रांड के एसी के बारे में जो की गर्मी के महीने में आपको ठंडक पन्हुचाएगी.

Cruise 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC

सबसे पहले हम बात करने वाले है Cruise की डेढ़ टन के एसी के बारे में यह थ्री स्टार वाला एसी आपको महज 30 प्रतिशत की छुट के साथ आसानी से मिल जायेगी. वहीँ इसकी कीमत 28,990 रुपये है इसके अलावा ये AC 7 स्टेज एयर फिल्ट्रेशन और PM 2.5 फिल्टर के साथ आती है और इस थ्री स्टार वाले एसी को आप आसानी से EMI पर खरीद सकते है.

जबकि गोदरेज का 1 टन थ्री स्टार एसी की कीमत ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन महज 41,900 रुपये में लिस्टेड किया गया है. जो की इस पर आपको 30 प्रतिशत का बढ़िया डिस्काउंट मिलेगा और उसके बाद इसकी कीमत भी कम हो जायेगी जो की आपके बजट में बिलकुल फिट बैठेगी.

जी हा डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत मात्र 29,490 रुपये ही रह जायेगी जो की आप इसे आसानी से खरीद सकते है. और इस एसी में आपको 5-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग का आप्शन भी आपको मिल जाएगा.

Daikin 0.8 Ton 3 Star Split AC

वहीँ Daikin कम्पनी का भी एक एसी है जो की 0.8 Ton की है और यह एसी थ्री स्टार है इस एसी को ऑनलाइन शॉपिंग कपनी अमेज़न पर 37,490 रुपये में लिस्ट किया गया है और इस पर 29 प्रतिशत का शानदार डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

और इस बड़ी डिस्काउंट के बाद आप इस एसी को महज मात्र 26,490 रुपये में आसानी से खरीद सकते है और यह एसी PM 2.5 फ्लिटर के साथ आता है.

इसके अलावा एक और कम्पनी की डेढ़ टन की शानदार एसी है दरअसल हम जो एसी के बारे में बात कर रहे है वो Blue Star की 1.5 Ton वाला 3 Star Window AC है जो की आप इसे आसानी से महज 29,590 रुपये में अपने घर मंगवा सकते है.

अगर आप यह एसी खरीदते है तो इसके लिए Blue Star कम्पनी की तरफ से आपको कंप्रेसर पर 80 महीने की वारंटी मिलेगी जो की इसके अलावा एसी में 2D स्विंग, एयर फ्लो डायरेक्शन कंट्रोल जैसे अच्छे आप्शन भी देखने को मिलेंगे.