Overview:
: 124.5 cc इंजन के साथ कम कीमत में लांच हुई
: 82 kmpl की तगड़ी माइलेज देगी बजाज की यह बाइक
: अलग-अलग पॉवर के इंजन के साथ लांच हुई यह बाइक
Bajaj Platina 125 : बजाज कम्पनी बेहतर माइलेज देने के नाम के लिए जानी जाती है वैसे तो बजाज में कई सारे बाइक है जो की अद्भुत दिखती है बाकी इस बाइक के सारे स्पेसिफिकेशन के बारे में हम विस्तृत रूप से चर्चा करने वाले है जो की निम्नलिखित है…
Bajaj Discover की हाईलाइट…
- Engine Capacity – 124.5 cc
- Mileage – 82 kmpl
- Transmission – 5 Speed Manual
- Weight – 123 kg
- Fuel Tank Capacity – 8 litres
- Seat Height – 805 mm
यह बाइक उन लोगों के लिए विशेष रूप से खास होने वाली है जो की रोज डेली में उपयोग करते है खास कर मिडिल क्लास के लोगों के लिए किसान लोगों के लिए भी बेहद ख़ास होगी, किसान के लिए भी बेहतर माना जाता है कम पेट्रोल में लम्बी दुरी का यह सफ़र आनंददायक होता है.

आपको बता दे की बजाज कम्पनी की यह दिस्कोवर बाइक हर जरूरत को पूरा करने में मदद करेगी इस बाइक में और चीजे जो है की इसे बेहतर बनाती है और लोगों को अपने और आकर्षित करती है जिनमें की फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर भी इस बाइक में दिए गए है.
बजाज के इस बाइक में जो चीजें खास तौर पर रहने वाली है उनमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसके अलावा LED टेल लाइट, स्पीड सेंसिंग ऑटो हेडलाइट ऑन है इसके अलावा अंडर-सीट स्टोरेज रहेगी जो इसे और बेहतरीन बनाती है.
Bajaj कम्पनी की यह बाइक DISCOVER कई वेरिएंट में है जो की 100cc, 125cc और 150cc के इंजन के आप्शन है ग्राहकों के लिए वहीँ यह वहीँ यह बाइक पावर और स्पीड भी अधिक देते है. बता दे की 11 BHP पावर और 10.8 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है.
आखिरी में इसकी कीमत की अगर बात किया जाए तो इस बाइक की कीमत आराम से आपके बजट में बिलकुल फिट बैठने वाली है इसकी कीमत मात्र ₹ 59,142 हजार रूपये है.