Overview:
: 80 किलोमीटर प्रतिलीटर की अच्छी माइलेज
: 97.2 cc की बेहतर इंजन क्षमता
: इसकी ऑन रोड प्राइस ₹ 68,501 रूपये है
Bajaj Platina 125 : बजाज कम्पनी प्रमुख कम्पनी में से एक कम्पनी है इसकी बाइक बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है दरअसल अज के इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले है बजाज के शानदार बाइक Bajaj Platina 125 के बारे में चलिए जानते है विस्तार से…
Bajaj Platina 125 Highlight :
- Engine – 124.6 cc
- Power – 8.51 PS
- Brakes – Drum
- Torque – 10 Nm
- Tyre Type – Tube
- Weight – 110 kg

यह बाइक काफी हल्का होता है आराम से कोई भी दुबला पतला लोग चला सकते है वहीँ इसमें डिस्क ब्रेक नहीं है लेकिन अभी तक बाज़ार में लांच होने की कोई भी बात कम्पनी के तरफ से अधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है.
वहीँ हीरो की जो बाइक है Hero Splendor 135 जो की 80 Kmpl की शानदार माइलेज देने में सक्षम है और इसका इंजन क्षमता 135cc का है.
लेकिन इस बाइक की चर्चा बजार में खूब हो रही लोग इसके अद्भुत माइलेज से लोग प्रभावित है और यही वजह है की लोग इसके तरफ आकर्षित हो रहे है आपको बता दे की बजाज की यह बाइक तक़रीबन 80 किलोमीटर प्रतिलीटर से भी अधिक की माइलेज देने की क्षमता रखती है.
यह बाइक युवाओं के काफी पसंदीदा है इस बाइक में 5 Speed गियरबॉक्स दिए गए है बाइक की स्ट्रेंथ की बात करें तो बाइक का चौड़ाई 770 mm है वहीँ लम्बाई 1990 mm जबकि इसकी हाईट 1090 mm की होने वाली है और 13 लीटर की क्षमता वाले तेल टंकी होने वाली है.
आखिरी में इसकी कीमत की अगर चर्चा की जाए तो इस बाइक की कीमत ₹ 68,501 रूपये है इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स रहती है जो की बेहतर माना जाता है.
- बाकी अलग-अलग कम्पनी के बाइक से अगर तुलना की जाए तो Hero Splendor Plus जिसकी इंजन क्षमता 97.2 cc की है वहीँ 80.6 Kmpl की शानदार माइलेज देती है और इसकी कीमत Rs. 71,495 है.
- दुसरे नंबर पर इस लिस्ट में TVS Sport है यह बाइक 84 kmpl. की देने में सक्षम है
- इसके अलावा बजाज की Bajaj Platina 110 इसकी माइलेज 84 kmpl की है.