Overview:
: कम बजट में बेहतरीन मोबाइल फ़ोन
: मात्र ₹9,999 रुपया में मिलेगा यह फोन
: EMI का भी सुविधा है उपलब्ध
: Axis Bank के Credit Card पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छुट
TECNO Spark 30C 5G : बाज़ार में टेक्नो ने नया फोन लांच कर दिया है जी हाँ हम बात कर रहे है TECNO Spark 30C 5G के बारे में जो की अपने दमदार फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के लिए फेमस है जो की इसके अलावा इसमें टॉप क्स्पेलास के सिफिकेशन ही है चलिए जानते है…
टेक्नो की यह मोबाइल बहुत सस्ता होने वाली है महज कम से कम कीमत में ये मोबाइल आपके घर आने वाली है 64 जीबी स्टोरेज और 4 GB रैम के साथ यह फ़ोन आती है.
TECNO Spark 30C 5G Highlight :
- RAM – 4 GB
- Display – 6.67 inch
- Camera – 48MP Rear Camera | 8MP Front Camera
- Battery – 5000 mAh
- SIM Type – Dual Sim
- Price – ₹9,999
- Storage – 64 GB.

अगर आप फोल्डेबल फोन खोज रहे है तो Samsung Galaxy Z Flip FE के रूप में फोल्डेबल फोन ले सकते है और इसमें आपको तगड़ी चार्जिंग स्पीड भी देखने को मिलेगी.
आपको बता दे की टेक्नो स्पार्क की यह फोन में कई तरह के बेहतरीन और शानदार कैमरे दिए गए है जिसमें की इस मोबाइल में आपको पहला 48MP का प्राइमरी लेंस और दूसरा AI लेंस के साथ झकास कैमरा मिलने वाला है.
अगर बैटरी की बात किया जाए तो इस मोबाइल में 5000mAh की अच्छी खासी बैटरी दी गई है जो की 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a एवं Bluetooth 5.1, GPS, USB Type-C और NFC का आप्शन भी दिया गया है.
वहीँ टेक्नो के इस मोबाइल में इन सभी चीजों के अलावा फेस अनलॉक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर और Dolby Atmos जैसे बेहतरीन फीचर्स दी गई है जो की इस मोबाइल को दुसरे मोबाइल के तुलना में और आकर्षण बनाती है.
कीमत और छुट…
टेक्नो की इस मोबाइल की कीमत ऑनलाइन शॉप फिलिप्कार्ट पर ₹9,999 रुपया है वहीँ छुट के बारे में बात करें तो Axis Bank Credit Card पर आपको 5 प्रतिशत की अच्छी डिस्काउंट मिलेगी अगर आपके बजट में फिट नहीं बैठ रहा है तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते है.