भारत में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. ध्यान देंने वाली बात यह है की भीषण गर्मी पड़ने लगी है तो कहीं बारिश हो रही है. जोकि देश के बहुत से राज्यों में मौसम बदल रहा है. अभी का मौसम ऐसा है की उत्तर और पश्चिम भारत में असामान्य गर्मी का दौर जारी है, इसके अलावा पूर्व, उत्तर पूर्व और दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. 

आईएमडी यानी की भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है की दो चक्रवातों के कारण अगले कुछ दिनों में भारत के बहुत से राज्यों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसका मतलब है की अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों आंधी-पानी का दौर रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार इस साइक्लोनिक परिवर्तन का असर यह होगा कि कुछ राज्यों में सर्दी का मौसम आने वाला है. इसके अलावा कुछ राज्यों में तेज गर्मी देखने को मिलेगा.

दिल्ली-एनसीआर और खास कर उत्तर भारत में बहुत ही ज्यादा गर्मी का असर देखने को मिल सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की माने तो जम्मू-कश्मीर से लेकर बिहार, पश्चिम बंगाल से लेकर पूर्वोत्तर भारत और केरल से लेकर तमिलनाडु तक विभिन्न राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है. ध्यान देंने वाली बात यह है की यह मौसम में बदलाव 12 मार्च से 15 मार्च तक जारी रहेगा. जोकि ऐसा दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रहा है.

आपको बता दे की मौसम विभाग का कहना है की पहला चक्रवात धीरे-धीरे इराक से भारत के उत्तरी पहाड़ी राज्यों की ओर बढ़ रहा है, इसके कारण इस क्षेत्र में बढ़िया बारिश होगी. इसके अलावा बांग्लादेश के ऊपर दूसरा चक्रवात बन रहा है, जिसके कारण अगले पांच दिनों में पूर्वी और पूर्वोत्तर भारतीय राज्यों में बारिश होने की संभावना है. इससे मौसम और खराब हो सकती है.

IMD के अनुसार 15 मार्च तक भारत के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. एक बात यह है की जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 10 से 15 मार्च तक मौसम खराब रहने की उम्मीद है और भारी बारिश, बर्फबारी और आंधी-तूफान की भी संभावना है. ऐसे ही पंजाब और हरियाणा में 12 और 13 मार्च को आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि 13 से 15 मार्च के बीच राजस्थान में भी बारिश होने की उम्मीद है.

मौसम विभाग की माने तो बांग्लादेश पर बन रहे चक्रवात के कारण बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 11 से 15 मार्च तक अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है. इतना ही नही दोस्तों 11 से 13 मार्च तक अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी की भी संभावना है.