Redmi Note 13 Pro Max : अगर आप भी बार-बार मोबाइल चार्ज करने के झंझट से परेशान है और कोई ऐसा फोन तलाश रहे है जिसका बैटरी लाइफ बढ़िया हो तो आपके लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है क्यूंकि आज के इस खबर में हम एक ऐसे ही दमदार बैटरी वाले फोन की चर्चा करने वाले है.
पहले जानिये हाईलाइट :
- RAM – 8 GB
- Display – 6.67 inches
- Camera – 200 MP + 8 MP, Dual-color LED Flash
- Battery – 5100 mAh
- Storage – 128 GB, Non Expandable
अगर कोई आदमी जो बेहतर बैटरी और कम देर में फुल चार्ज होने वाले फ़ोन की तलाश में है तो ऐसे में आपको यह फोन लेना चाहिए वहीँ बाज़ार में कई सारे दमदार फ़ोन आते रहती है जिसमें की Oppo F29 Pro 5G जो की पिछले दिनों लांच हुआ है.
रेडमी का बाज़ार में अपनी एक अलग पहचान है रेडमी अपने बेहतर फ़ोन के लुक कैमरा और बैटरी के दम से जानी जाती है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करने में भी हो जाएगा और इस मोबाइल में आपको स्नैपड्रैगन वाला शानदार प्रोसेसर भी दी जायेगी.
अगर इसकी कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस मोबाइल में 200MP का कैमरा दिया जाएगा और इसके अलावा इसमें आपको आपको 60MP डेप्थ सेंसर कैमरा मिलेगा. और इसके साथ ही 2MP माइक्रोलेंस कैमरा भी मिलेगी जो की वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें आगे का कैमरा 16MP का दी जायेगी.
मिलेगी दमदार बैटरी
सबसे खात बात इस मोबाइल की है की यह मोबाइल सुपरफ़ास्ट चार्जिंग के लिए जानी जाती है जो की 120W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लांच हुई है और इसमें 5100 mAh बैटरी जो की और इसे आकर्षक बनाती है और यह फ़ोन आसानी से 2 दिनों तक चलेगी.
आखिरी में इसके कीमत की बात अगर कर ले तो इस मोबाइल की कीमत ₹28,999 रूपये लेकिन फिलिप्कार्ट पर आपको तक़रीबन 41% की बड़ी डिस्काउंट के साथ मात्र ₹17,046 रुपया में मिल जायेगा वहीँ अगर आपके पास Axis Bank का Credit Card है तो 5% का और एक्स्ट्रा छुट मिलेगा.
