होली पर घर आने के लिए ट्रेनों में बढ़ रहें भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से ऑन डिमांड फेस्टिवल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इन ट्रेनों का परिचालन त्रिवेंद्रम सेंट्रल स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन, ग्वालियर से इंदौर के लिए किया जाएगा. रेलवे की तरफ से एसी स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 06073 त्रिवेंद्रम सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन के बीच सात और 14 मार्च को शुक्रवार के दिन चलाया जाएगा.

बता दे की ये इस ट्रेन का परिचालन त्रिवेंद्रम सेंट्रल से दोपहर सवा दो बजे होगा और कोल्लम, कायमकुलम, चैंगन्नूर, तिरुवल्ला, कोटायम, एर्नाकुलम टाउन, अलुवा, थ्रिसुर, पलक्कड़, पोदानुर, तिरुपुर, एरोड, सेलम, झांसी जैसे बहुत से स्टेशनों से होते हुए शनिवार की दोपहर 1:10 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी. ध्यान देंने वाली बात यह है की यह ट्रेन यहां से आगरा, मथुरा पर ठहराव लेते हुए रात 8:40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.

ऐसे ही ट्रेन नंबर 06074 का परिचालन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से 10 मार्च सोमवार को सुबह 4:10 बजे होगा. जो मथुरा-आगरा जैसे स्टेशनों पर रुकते हुए 8:23 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. जबकि ट्रेन नंबर ट्रेन नंबर 06074 ग्वालियर से खुलने के बाद वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, रानी कमलापति, नागपुर, बलहारशाह होते हुए दक्षिण के बहुत से स्टेशनों पर ठहराव हुए बुधवार की दोपहर 2:15 बजे त्रिवेंद्रम सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी.

13-13 फेरे लगाएगी

इसके अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड परीक्षा के लिए ग्वालियर-इंदौर स्पेशल ट्रेन का भी 11 मार्च तक परिचालन कर रहा है और ये ट्रेन 16-17 मार्च को चलने वाली है. जोकि इस ट्रेन का परिचालन रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रख कर किया जा रहा है. खास बात यह है की यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 13-13 फेरे लगाने वाली है.

ट्रेन नंबर 01825 ग्वालियर-इंदौर स्पेशल ग्वालियर का परिचालन दोपहर एक बजे होगा. जो रात दो बजे इंदौर पहुंचेगी. जबकि उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 01826 इंदौर-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 मार्च तक और 17 व 18 मार्च को इंदौर से शाम सात बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो बहुत से ट्रेनों में अब वेटिंग की स्थिति बनी हुई है. इतना ही नही दोस्तों ग्वालियर से गुजरने वाली कई ट्रेनों में सामान्य स्लीपर श्रेणी के कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे.