Overview:
: मारुति अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख से कम यानी की 8.84 लाख है
: महिंद्रा बोलेरो की भी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये है.
अभी के समय में हर कोई चाहता है की उसके पास बड़ी साइज की कार हो जिसमे उसका पूरा परिवार एक साथ कही भी आ जा सके. कई बार लोग कम बजट के कारण छोटी कार में ही समझोता कर लेते है. तो चलिए जानते है पूरी खबर.
दोस्तों अब आप 10 लाख रुपये में भी बढ़िया 7-सीटर कार खरीद सकते है. इसमें मारुति, महिंद्रा और रेनो की कार शामिल है. इन कंपनियों की 7-सीटर कार बेहतर स्पेस के साथ आती हैं.
मारुति अर्टिगा
मारुति अर्टिगा एक 7-सीटर कार है. वही मारुति अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.84 लाख रुपये है और मारुति अर्टिगा के टॉप मॉडल की कीमत 13.13 लाख रुपये है. ध्यान देंने वाली बात यह है की मारुति अर्टिगा दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ मार्केट में आती है- पेट्रोल और सीएनजी. मारुति अर्टिगा कार के टोटल नौ वेरिएंट्स मार्केट में शामिल है, कंपनी के इस कार के सात पेट्रोल वेरिएंट और दो सीएनजी वेरिएंट हैं.

Maruti Ertiga कार में K15C स्मार्ट हाईब्रिड इंजन लगा है. कार में लगे इस इंजन से 6,000 rpm पर 75.8 kW की पावर मिलती है और 4,300 rpm पर 139 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. गाड़ी के इंजन के साथ में 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जुड़ा है.
महिंद्रा बोलेरो
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले कारों में महिंद्रा बोलेरो का नाम जरुर आता है. महिंद्रा की ये 7-सीटर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है. महिंद्रा बोलेरो की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये है और इसकी मैक्सिमम कीमत 10.91 लाख रुपये तक जाती है. महिंद्रा के इस कार में mHAWK 75 BSVI इंजन दिया गया है. महिंद्रा बोलेरो में लगे इस इंजन से 55.9 kW की पावर मिलती है इसके अलावा 210 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है.

महिंद्रा का यह कार के प्रीमियम केबिन स्पेस के साथ आती है. महिंद्रा बोलेरो में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स दिए हैं. यानी की कार में सेफ्टी का एडवांस फीचर्स दिया गया है, कंपनी की ये कार तीन कलर ऑप्शन में आती है. जिनमे डायमंड व्हाइट, DSAT सिल्वर और लेकसाइड ब्राउड शामिल है. महिंद्रा बोलेरो में माइक्रो हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. यानी की इस गाड़ी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी शामिल है. इसके अलावा महिंद्रा की इस कार में डिजिटल इंफॉर्मेशन क्लस्टर भी देखने को मिलेगा.