Overview:

: Tata Nexon की शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम कीमत 8,89,900 रुपये है और इसमें सनरूफ लगा है.
: Mahindra XUV 3XO की शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम कीमत एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है और इसमें भी स्काईरूफ लगा है.

देश में सबसे अधिक 5-सीटर कार ही बिकती है, और सबसे खास बात यह है की 5-सीटर कारों में सनरूफ का फीचर भी देखने को मिल जाता है. इसके अलावा 10 लाख रुपये की कीमत में ही ऐसी कार भी आ रही हैं, जिनमें बहुत ही बढ़िया सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

दोस्तों इसमें मारुति, टाटा, हुंडई और महिंद्रा के दमदार कार शामिल हैं, जिनमे शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ सनरूफ भी लगा मिलता है.

Tata Nexon

टाटा की नेक्सन कार एक दमदार 5-सीटर गाड़ी है. Tata Nexon कार के 51  वेरिएंट्स मार्केट में उपलब्ध हैं. Tata Nexon कार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों पावरट्रेन ऑप्शन में मार्केट में आती है. ध्यान देंने वाली बात यह है की Tata के इस कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी मार्केट में है. Tata की इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा है. और सबसे खास बात यह है की Tata Nexon को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है.

Tata Nexon
Tata Nexon

दोस्तों Tata Nexon कार में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है, जिससे इस कार को 3,750 rpm पर 84.5 PS की पावर मिलती है और 1,500 से 2,750 rpm पर 260 Nm का टॉर्क मिलता है. टाटा के इस कार के इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है. Tata Nexon की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8,89,900 रुपये है.

Mahindra XUV 3XO

महिंद्रा की XUV 3XO कार भी तगड़ा सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है. Mahindra XUV 3XO को भारत NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. Mahindra XUV 3XO कार की खासियत यह है की इसमें ऑटोहोल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर दिया गया है. Mahindra की इस कार में स्काईरूफ भी लगा है. जोकि कंपनी की यह कार 16 कलर ऑप्शन में आती है.

Mahindra XUV 3XO
Mahindra XUV 3XO

दोस्तों Mahindra XUV 3XO में पावरट्रेन के तीन ऑप्शन दिया गया हैं. Mahindra के इस कार में एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा मिलता है, जिससे 82 kW की पावर और 200 Nm का टॉर्क मिलता है. और Mahindra XUV 3XO की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है.

Maruti Brezza

Maruti की ये कार भी एक 5-सीटर कार है. Maruti Brezza में इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेडअप डिस्प्ले और 360-डिग्री व्यू कैमरा जैसे कई बेहतर फीचर्स शामिल हैं. Maruti Brezza कार 10 कलर ऑप्शन में आती है. Maruti Brezza की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है.

Maruti Brezza
Maruti Brezza