Overview:
: Honda 7-Seater SUV भारत में 2027 तक लॉन्च हो सकती है.
: Honda ZR-V Hybrid साल 2026 की शुरुआत में इंडियन मार्केट में आ सकता है.
इंडियन मार्केट में SUV सेगमेंट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, और सबसे खास बात यह है की होंडा इसे लेकर पूरी तरह से तैयार है. कहा जा रहा है की भारत में बिकने वाली हर दूसरी कार अब SUV होती है. इसी को देखते हुए होंडा कंपनी तीन नई दमदार SUV मॉडल्स लॉन्च करने जा रही है.
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा अपनी पॉपुलर SUV Elevate के इलेक्ट्रिक वैरिएंट पर तेजी से काम कर रही है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो Honda Elevate EV साल 2026 तक भारत में लॉन्च हो सकता है. ध्यान देंने वाली बात यह इलेक्ट्रिक SUV मौजूदा Elevate प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसका नाम और डिजाइन अलग रहने वाला है.
जोकि Tata Altroz नए लुक में आ रहा है. इस कार में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिया गया है. टाटा की यह कार 22 मई 2025 को यह कार इंडियन मार्केट में आ सकती है. इस कार को हुंडई i20, मारुति बलेनो जैसे कार से खूब टक्कर मिलेगी.
Honda Elevate EV फीचर्स?
Honda Elevate EV एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के साथ आएगी, जो Zero Emission वाली ड्राइविंग का एक्सपीरिएंस देगी. इसमें नया और मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट्स के साथ स्टाइलिश लुक भी देखने को मिलेगा.
ध्यान देंने वाली बात यह है की भारत में आने वाली यह इलेक्ट्रिक SUV 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज दे सकती है. और तो और इस कार में स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स जैसे कि रिमोट एक्सेस, वॉइस कमांड और इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा.
नई Honda Elevate EV साल 2026 तक इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाली है. और इसकी खास बात यह है की यह मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट का हिस्सा होगी. मार्केट में इस कार को Tata Nexon EV, Mahindra XUV400 और MG ZS EV जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से टक्कर मिलेगी.
Honda ZR-V Hybrid

Honda ZR-V एक प्रीमियम SUV है , खास बात यह है की इंडिया में Completely Built Unit के रूप में इम्पोर्ट किया जाएगा. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो यह SUV को 2026 की शुरुआत में इंडियन मार्केट में आ सकता है. ये कार उन ग्राहकों के लिए खास है जो स्टाइल, टेक्नोलॉजी और पावर का बेहतरीन मिश्रण चाहते हैं.
Honda 7-Seater SUV

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Honda भारत में 2027 तक एक नई 7-सीटर SUV लॉन्च करने वाली है. यह SUV खास उन ग्राहकों के लिए सबसे खास है जो बड़े परिवार के लिए ज्यादा स्पेस, बेहतर परफॉर्मेंस और कंफर्टेबल एक्सपीरिएंस की खोज में हैं. Honda 7-Seater SUV में 1.5 लीटर का नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी लगाया गया है.