होली पर हर साल देखते है तो ट्रेनों में बहुत भीड़ होती है. इसके अलावा लोगों को आसानी से टिकट भी नही मिलता है. ऐसे में अगर आप भी होली के अवसर पर अपने घर जाने की सोच रहें है तो आपके लिए बहुत ही खुशी की खबर है. होली केअवसर पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर दी है.
आपको बात दे की होली के अवसर पर इस ट्रेन का परिचालन सेंट्रल रेलवे की ओर से किया जा रहा है. सबसे खास बात यह है की ये ट्रेन अलग-अलग रूट्स पर चलेंगी. इनमें मुंबई, नागपुर, पुणे, नांदेड़ और मडगांव जैसे प्रमुख शहरों का नाम शामिल है. तो चलिए जानते है होली के अवसर पर चलने वाली ट्रेनों की पूरा शेड्यूल और टाइमिंग.
ट्रेन नंबर 02139/02140 मुंबई – नागपुर स्पेशल ट्रेन
दोस्तों ट्रेन नंबर 02139 दिनांक 9, 11, 16 और 18 मार्च यानी की रविवार और मंगलवार को 00.20 बजे चलेगी और 15.10 बजे नागपुर पहुंचेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 02140 दिनांक 9, 11, 16 और 18 मार्च यानी की रविवार और मंगलवार को 20.00 बजे नागपुर से चलेगी और अगले दिन 13.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी. इस ट्रेन की ठहरने की बात करे तो यह ट्रेन दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा जैसे स्टेशनों पर रुकेगी.
ट्रेन नंबर 01151/01152, 01129/01130 मुंबई – मडगांव स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01151 दिनांक 6 और 13 मार्च गुरुवार को 00.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलेगी और 13.30 बजे मडगांव पहुंचेगी. जबकि गाड़ी संख्या 01152 दिनांक 6 और 13 मार्च को 14.15 बजे मडगांव से चलेगी और अगले दिन 03.45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी. जबकि गाड़ी संख्या 01129 दिनांक 13 और 20 मार्च गुरुवार को 22.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन 10.30 बजे मडगांव पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 01130 दिनांक 14 और 21 मार्च को 14.30 बजे मडगांव से चलेगी और अगले दिन 04.05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. ये ट्रेन जिन स्टेशनों पर रुकेगी उनमे दादर, ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम का नाम शामिल है.
ट्रेन नंबर 01105/01106 मुंबई – नांदेड़ स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01105 दिनांक 12 और 19 मार्च बुधवार को 00.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी 21.00 बजे नांदेड़ पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 01106 दिनांक 12 और 19 मार्च को 22.30 बजे नांदेड़ से चलेगी और अगले दिन 16.05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन जिन स्टेशनों पर रुकेगी उनमे ठाणे, कल्याण, लोनावाला, पुणे, दौंड, कुर्दुवाड़ी, बरसी टाउन, उस्मानाबाद, लातूर, लातूर रोड, परली, गंगाखेर, परभणी और पूर्णा का नाम शामिल है.
आपको बता दे की होली के अवसर पर चलने वाले सभी स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग 24 फरवरी 2025 से शुरू होगी. ध्यान देंने वाली बात यह है की IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.