Vande Bharat Express Special Train : पिछले एक महीने से ऊपर से प्रयागराज में महाकुम्भ लगा है वहीँ इसका पवित्र स्नान करने के लिए देश-विदेश से करोड़ो की संख्या में लोग पंहुच रहे है जिसके वजह से अत्यधिक भीड़ भी देखने को मिल रही है हलांकि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुख्ता इंतजाम भी किया गया है लेकिन सबसे बड़ी समस्या अब लोगों को हो रही है जाने और आने में ट्रेन में सीट नहीं मिल रही.

लेकिन रेलवे अब कई जाघ से लगातार पिछले कई सप्ताह से भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चला रही है वहीँ अब इस लिस्ट में लग्जरी वन्दे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का भी नाम शामिल कर लिया गया है आपको बता दे की आगामी 17 फरवरी के बिच में वंदे भारत ट्रेन चलाया जाना है जिससे श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज जा पायेंगे चलिए जानते है यह स्पेशल ट्रेन के बारे में पुरे विस्तार से…

दरअसल हम बात कर रहे है राजधानी दिल्ली से लेकर वांसी तक चलने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के बारे में जिसकी गाड़ी संख्या 02252 जो की 15, 16 और 17 फरवरी 2025 को चलाया जाएगा लोगों की सुविधा के लिए इस ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पंहुच पायेंगे

इस ट्रेन की टाइमिंग होगी प्रातः 05:30 बजे और वाराणसी में 14:20 बजे इसका आगमन होगा जबकि रेलवे के वरीय अधिकारी के मुताबिक इस ट्रेन को चलाने का लक्ष्य है कम समय में बेहतर सुविधा के साथ लोगों को सुरक्षित तरीके से प्रयागराज संगम स्नान के लिए पंहुचाया जाय वहीँ अगर आप वन्दे भारत (Vande Bharat Express) में सफ़र किये होंगे तो आपको मालूम होगा की कई तरह के लग्जरी सुविधा इस ट्रेन में मिलते है जिनमें की आरामदायक सीटें, हाई-स्पीड यात्रा, वाई-फाई, ऑन-बोर्ड इंफोटेनमेंट जैसे वहीँ साफ़-सफाई पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है.

वहीँ इस समय लगातार प्रयागराज में पिछले दिनों भीड़ बढ़ रही थी जिसके वजह से संगम स्टेशन को 16 फरवरी रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया है उम्मीद है की 16 फरवरी के बाद इस ट्रेन को फिर से चलाया जाए बाकी अगर आप भी प्रयागराज संगम स्नान में जाना चाहते है और आप खासकर दिल्ली से है तो आपके लिए यह वन्दे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) बेहतर आप्शन हो सकता है.