बिहार के लोगों का सफर आसान होने वाला है. यानी की बिहार में हवाई सेवाओं का विस्तार होने जा रहा है. दोस्तों आने वाले दिनों में बिहार के लगभग आधे शहरों में एयरपोर्ट देखने को मिल जाएगा. बिहार के 10 शहर हवाई मार्ग से जुड़ने वाला है. यानी की इन 10 शहरों में एयरपोर्ट का निर्माण होने वाला है. आपको याद होगा की इस बात की घोषणा बीते 10 दिसंबर 2024 को राज्यसभा में की गई. जोकि केंद्र सरकार को इन शहरों से हवाई सेवा शुरू करने के लिए बोलियां मिली हैं.
बताया जा रहा है की इसके निर्माण हो जाने से आम लोगों की यात्रा आरामदायक हो जाएगी. ध्यान देंने वाली बात यह है की राज्य सरकार से हवाई अड्डों को बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. बिहार में जो एयरपोर्ट बनेगी वो केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उड़ान 5.2 योजना के तहत बनेगी. बिहार के जिन 10 शहरों से उड़ान भरेगी उनमे सुपौल का वीरपुर, भागलपुर का सुल्तानगंज, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, चंपारण का वाल्मीकि नगर और रक्सौल, नालंदा का राजगीर, मधुबनी और सारण का छपरा का नाम शामिल हैं.
दोस्तों अब सरकार बिहार के इन शहरों से हवाई सेवा शुरू करने की संभावनाएं तलाश रही है. बिहार में हवाई अड्डों को बनाने के लिए केंद्र सरकार ने बिहार सरकार से जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. सबसे खास बात यह है की बिहार सरकार की सहमति और पुष्टि मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके निर्माण हो जाने से बिहार में बहुत विकास होगा.
बिहार से हवाई यात्रा शुरू होने को लेकर सबसे अहम बात यह है की इन हवाई अड्डों से 20 सीटों से कम वाले छोटे विमान ही उड़ने वाले है. बीते दिनों भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह ने राज्यसभा में ये सवाल पूछा था. नागर विमानन मंत्री ने बताया कि बिहार के 10 शहरों में उड़ान 5.2 योजना के तहत हवाई अड्डे बनाने का प्रस्ताव है. यानी की जल्द ही इसका निर्माण होने वाला है. इतना ही नही दोस्तों नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल का कहना है की बिहार में 20 सीटों से कम वाले विमानों के लिए बोलियां मिली हैं.
आपके जानकारी के लिए बता दे की उड़ान योजना के तहत दरभंगा हवाई अड्डे का विकास किया गया था. 8 नवंबर 2020 को इस हवाई अड्डे से उड़ान सेवा शुरू हो गई थी. बिहार में मौजूदा समय में पटना, गया और दरभंगा से घरेलू उड़ानें चल रही हैं. बिहार में अभी बिहटा में नए हवाई अड्डे का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके अलावा बिहार के पूर्णिया में भी हवाई अड्डा बन रहा है, जो अगले साल तक पूरा हो जाएगा.