अगर आप भी महाकुंभ में जाने की सोच रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. जोकि पहले से ही प्रयागराज के लिए बहुत से ट्रेने चल रही है. वही अब रेलवे महाकुंभ तीन जोड़ी और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है.

इस ट्रेन का परिचालन 18 और 21 फरवरी को किया जाएगा. ट्रेन नंबर 03561 आसनसोल-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 21 फरवरी को आसनसोल से 11.15 बजे चलेगी और 14.20 बजे झाझा, 15.10 बजे किउल उसके बाद ट्रेन बिहार से एंट्री करेगी.

जोकि 17.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी और 17.37 बजे आरा, 18.15 बजे बक्सर, 20.08 बजे डीडीयू एवं 23.30 बजे प्रयागराज जं. ठहरते हुए अगले दिन 07.00 बजे टुंडला पहुंचेगी. आपको बता दे की उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 03506 टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल.

22 फरवरी को टुंडला से 11.40 बजे चलेगी जो प्रयागराज जं, डीडीयू, बक्सर, आरा, पटना जैसे स्टेशनों से होते हुए आसनसोल पहुंचेगी.