बिहार में मौजूदा समय में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है. पिछले 20 दिनों से ही बिहार के तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई थी. इसके अलावा बिहार में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है.
आपको बता दे की बिहार में आज से मौसम बदलने वाला है. जोकि बिहार के कई जिलों बारिश के साथ साथ तापमान में गिरावट और मौजूदा स्थिति की अपेक्षा अधिक ठंड महसूस होने वाली है. लेकिन आज तापमान में कोई खास बदलाव नही होगा.
मौसम विभाग का कहना है की गुरुवार को बिहार के दक्षिण पूर्वी इलाके के बांका और भागलपुर जिले में कुछ-कुछ स्थानों पर बारिश के साथ साथ वज्रपात और मेघ गर्जन की भी चेतावनी दी है. लेकिन अगले दिन यानी की शुक्रवार को बारिश की कोई संभावना नही है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में आज शाम से ही न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. इसके अलावा आने वाले तीन-चार दिनों में तापमान में ऐसे ही गिरावट रहने वाली है.