Overview:
: नई हंटर 350 में बड़े डिजाइन में कोई बदलाव नही होंगे.
: नई हंटर 350 में 349cc का सिंगल-सिलेंडर लगाया गया है.
इंडियन मार्केट में Royal Enfield Hunter 350 की लोकप्रियता बढ़ते ही जा रही है. बीते साल कंपनी की तरफ से Royal Enfield Hunter 350 का नया वर्जन लॉन्च किया गया है. जोकि कंपनी के इस बाइक पर ग्राहकों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. अब कंपनी की तरफ से हंटर 350 को नए अवतार में मार्केट में लाने की तैयारी चल रही है.
इसके अलावा TVS Sport 2025 भी कई कलर में जल्द ही लॉन्च होने वाली है. यह बाइक दो नए कलर ऑप्शन में आने वाली है. इस बाइक के माइलेज की बात करे तो इस बाइक की माइलेज 70 kmpl तक है. यह बाइक नए रंग और नए ग्राफिक्स के साथ मार्केट में आएगी.

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को 26 अप्रैल 2025 में हंटरहुड फेस्टिवल के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा बुलेट 350 और सुपर मिटियोर 350 को भी जल्द अपडेट किया जाएगा.
Hunter 350 की लॉन्चिंग डेट
आपको बता दे की नए अवतार में आने वाली रॉयल एनफील्ड आने वाले 26 अप्रैल को ‘हंटरहुड फेस्टिवल’ के दौरान Royal Enfield Hunter 350 के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर सकती है. ध्यान देंने वाली बात यह है की कंपनी की तरफ से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है.
डिजाइन में बदलाव
नई Royal Enfield Hunter 350 में बड़े डिजाइन बदलाव नही देखने को मिलेगा. कहा जा रहा है की बाइक में कुछ नए एलिमेंट्स ज़रूर जोड़े जा सकते है. बाइक के चाहने वाले इसमें नए कलर ऑप्शन और बॉडी ग्राफिक्स देख सकते हैं. और तो और बीते साल टेस्टिंग के दौरान सामने आए Royal Enfield Hunter 350 के मॉडल में गोलाकार एलईडी हेडलैंप दिखा था, अब कहा जा रहा है की इस बार लाइटिंग सिस्टम में भी कुछ अपडेट देखने को मिल सकती है.
इस बाइक की एक खास बात यह भी है की नई हंटर 350 में पुराना 349cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-एंड-ऑयल कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलेगा.