पुरे देश में कई जगह पर विभिन्न प्रोजेक्ट पर अभी काम चल रहा है जिसमें की उत्तर प्रदेश के कानपूर में से शुक्लागंज को कनेक्ट करने के लिए गंगा नदी पर शानदार चार लेन का पुल और रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा आपको बता दे की इस पूल को शुरू करने में तकरीबन 415 करोड़ की लागत आणि है वहीँ आगामी वर्ष में इसका काम शुरू होते हुए आपको दिखाई देने वाला है.
पूल और आरओबी का निर्माण होने से शहर के लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगी वहीँ जाम से मुक्ति मिलेगी इसके अलावा शुक्लागंज, उन्नाव, लखनऊ आने-जाने वाले लाखों लोगों का आवागमन सरल हो जाएगा वही अंग्रेज के समय में ही एक पूल बना था जो की टूट चूका है जिसका नाम गंगा घाट पूल था अब उसके कारण से लोग दो-लेन के नवीन गंगा पुल से आवागमन करते हैं.
वहीँ बहुत संख्या में वाहन आने-जाने से हमेशा उस पूल पर दवाब रहता है और खास करके शाम के समय में ऐसा अधिक होता है और यह जाम से बचने के लिए अभी लोग जाजमऊ पुल या बैराज मार्ग से उन्नाव, लखनऊ से होकर आवागमन करते है इस पूल के थोड़ी दूर हटकर ही पूल बनाये जाने की योजना है १०० मीटर भी नहीं होगी वहां पर ही इसका निर्माण किया जाएगा चलिए जानते है इस पूल के बारे में और सारी बातें विस्तार से…
इस नदी पर बने पूल जो की फोरलेन होगी कोई भी गाड़ी आसानी से आ-जा पाएगी और इसमें मोटी लागत आने वाली है तरिबन 415 करोड़ रुपये की लागत की बात सामने आई है. इसकी कुल लम्बाई डेढ़ किलोमीटर की होगी इसका लाभ वैसे तो पुरे देश भर के लोगों को होगा लेकिन खातौर पर शुक्लागंज, उन्नाव, लखनऊ का आवागमन सरल होगा वहीँ इसे बनाने का लक्ष्य आगामी 3 साल तक के लिए रखा गया है अगर समय से सब काम पूरा हो गया तो साल २०२८ में यह चालू हो जाएगा.