गोरखपुर से आजमगढ़ के रास्ते अब लखनऊ का सफर होगा आसान दरअसल गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे अब बनकर तैयार होने वाला है आपको बता दूँ की 98% निर्माण कार्य पूरा होने को है जल्द ही कुछ दिनों में इसका औपचारिक तौर पर भी लोकार्पण किया जाएगा. वहीँ आपको बता दे की यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ से होकर गुजरेगी.
इसके अलावा 92 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का काम आपको बता दूँ की यह एक्सप्रेसवे जो की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा गया है जिससे की यह मार्ग न केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश बल्कि अन्य बड़े शहर से भी होकर गुजरेगी आपको बता दे की लखनऊ से गोरखपुर का सफर मात्र साढ़े तीन घंटे में ही पूरा कर लिया जाएगा.
इस एक्सप्रेसवे से न केवल लोगों का आवागमन सुगम होगा बल्कि व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा वहीँ इसके जरिये दिल्ली, आगरा, प्रयागराज और वाराणसी जैसे बड़े शहरों तक का यात्रा भी बहुत आसान हो जायेगी. वहीँ इस एक्सप्रेसवे के बनने से सीधे तौर पर 4 जिलों को लाभ मिलेगा जिसकी कुल लम्बाई 91.35 किलोमीटर है जिनमें की गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ से होकर यह एक्सप्रेसवे गुजरेगी.
और सबसे अहम बात की इस एक्सप्रेसवे के दोनों साइड से इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को भी अलग लेवल पर विकसित किया जा रहा है. जो की इससे स्थानीय स्तर पर किसानों और व्यापारियों को अपने उत्पादों को बड़े बाजारों तक सप्लाई करने में मदद मिलेगी वहीँ यह सफ़र अब कम समय में तय हो सकेगा.
त्यौहार और धार्मिक आयोजन के समय में अयोध्या फोरलेन पर बहुत भीड़ जैसी स्थिति रहती है लेकिन अब इसके बन जाने से लिंक एक्सप्रेसवे यातायात के लिए वैकल्पिक रोड को भी प्रदान किया जाएगा. जिससे की सड़क पर जाम की समस्या भी बहुत कम होगी लोग आसानी से अपने गंतव्य स्थान पर पंहुच पायेंगे और यात्रियों का सफर और आसान हो पायेगा.