वैसे तो उत्तर प्रदेश से कई वन्दे भारत ट्रेन गुजरती है. वाराणसी से सिर्फ 4 वन्दे भारत ट्रेन गुजरती है. कुछ ट्रेन आगरा से जो कर गुजरती है. कुछ ट्रेन कानपूर और लखनऊ से होकर गुजरती है. अब इस कड़ी में उत्तर प्रदेश को एक और वन्दे भारत ट्रेन का तौहफा मिल गया है. वाराणसी से हावड़ा के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की प्लानिंग चल रही है.

मालूम हो की बीते दिन रेलवे द्वारा वाराणसी से हावड़ा के लिए एक वन्दे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया गया है. यह वन्दे भारत ट्रेन मात्र 6 घंटे में वाराणसी से हावड़ा पहुच जाएगी. खबर के अनुसार यह ट्रेन अपने पुरे स्पीड 160 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी.

इस ट्रेन में चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार की सुविधा होगी. चेयर कार के इस ट्रेन में 8 कोच लगे होंगे. आपको बता दें की वाराणसी से पहले से ही चार वन्दे भारत ट्रेन चल रही है. पहला वन्दे भारत ट्रेन वाराणसी से दिल्ली की बीच में चल रही है. दूसरी वन्दे भारत ट्रेन वाराणसी से रांची के लिए और तीसरी वन्दे भारत ट्रेन वाराणसी से पटना के लिए चलती है. अब वाराणसी से हावड़ा के बीच में भी चलेगी.