उत्तर प्रदेश में आने वाली मानसून को लेकर ताज़ा अपडेट आ रहा है. मौसम विभाग के द्वारा उत्तर प्रदेश में मानसून के आगमन की तारीख तय कर दी गई है. वर्तमान में यूपी में भीषण गर्मी हो रही है. उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में उष्ण लहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है. लेकिन यह भी कहा गया है की यूपी में आने वाले 3 से 6 दिनों में मौसम बदलने के आसार है.

राजधानी लखनऊ स्थित मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कानपूर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, मेरठ जैसे सभी शहरों में 4 जून से 8 जून तक तेज हवा के साथ भारी बारिश का माहौल बन रहा है. वर्तमान में इन सभी शहरों में उमस वाली गर्मी हो रही है. इन सभी शहरों का औसतन अधिकतम तापमान 47 डिग्री के आसपास रहेगा.

उत्तर प्रदेश में मानसून को लेकर भी खुशखबरी आ रही है . ऐसा माना जा रहा है की इस वर्ष यूपी में मानसून 20 जून के आसपास आ सकता है. मानसून के आगमन के बाद यूपी का तापमान में भारी गिरावट आयेगी. देश में मानसून 28 मई को केरल में आ चुकी थी . तब से वो लगातार बंगाल की खाड़ी के तट से होती हुई पूर्वी भारत जाएगी. फिर वहां से पूर्वी यूपी और उत्तरी यूपी से सूबे में दस्तक देगी.

वर्तमान समय थोडा कठिनाई भरा रह सकता है. क्योकि अभी मानसून आने में लगभग 15 से 20 दिन का वक्त है. तब तक उत्तर प्रदेश में गर्मी जारी रहेगी. इस वर्ष नौपता के वजह से देश में सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार है. इसी लिए नौपता के कारण किसान खुश हो जाते है. क्योकि किसानों का मानना है की जिनती अधिक नौपता रहेगा उतनी अधिक बारिश होगी.