प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने प्रयागराज के लिए 8 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जोकि बिहार से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का परिचालन 21 से 25 फरवरी के बीच होगा.
बिहार से जो ट्रेन चलेगी उनमे रक्सौल जहां से शाम 4 बजे और रात 8 बजे प्रयागराज के लिए दो ट्रेनों का परिचालन होगा. इसके अलावा नरकटियागंज से शाम 4 बजे प्रयागराज के लिए ट्रेन चलने वाली है. वही जयनगर से दोपहर 11 बजे और शाम 4.45 बजे प्रयागराज के लिए ट्रेन का परिचालन होगा.
वही दरभंगा-जलगांव से दोपहर 12 बजे ट्रेन का परिचालन होगा. इसके अलावा पूर्णिया कोर्ट से प्रयागराज के लिए दोपहर 11 बजे ट्रेन का परिचालन होगा. जबकि सहरसा से दोपहर 3 बजे प्रयागराज के लिए ट्रेन का परिचालन होगा.
ध्यान देंने वाली बात यह है की 25 फरवरी तक हर दिन स्पेशल ट्रेन का परिचालन हो रहा है. इतना ही नही दो अलग-अलग रूट पर ट्रेनें चलेंगी. बता दे की बिहार से पहली ट्रेन दोपहर 12 बजे, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा के रास्ते प्रयागराज पहुंचेगी.
इसके अलावा बिहार से दूसरी ट्रेन शाम 4.45 बजे, पाटलीपुत्र, पंडित दीन दयाल जंक्शन के रास्ते प्रयागराज पहुंचेगी.