जब भी आप फ़ोन खरीदने की सोचते होंगे तो आपके मन में कैमरा को लेकर हमेशा ख्याल आता होगा की कैमरा फ़ोन की अच्छी होनी चाहिए वैसे आजकल सोशल मीडिया का जमाना है मोबाइल फ़ोन में अगर कैमरा अच्छा न हो तो कुछ अच्छा नहीं लगता लोग अपने जीवन में हो रही हर छोटी-मोटी घटनाओं को अपने फ़ोन के अन्दर कैद करके रखना चाहते है अगर ऐसे में आप भी कोई ऐसे फ़ोन के तलाश में है जिसका कैमरा शानदार हो और तस्वीरे अच्छी आती हो तो समझिये आपका तलाश पूरा हो चूका है क्यूंकि Realme ने एक शानदार फ़ोन लांच किया है चलिए जानते है उसके बारे में…

दरअसल हम जिस फोन के बारे में बात कर रहे है उसका नाम है New Realme C53 स्मार्ट फ़ोन इस फ़ोन को कम्पनी ने हाल ही में अपने यूजर के लिए लांच किया है. और यह फ़ोन में कई सारे बेहतरीनफीचर्स दिए गए है जो की लोगों को अपने ओर आकर्षित करती है बारी-बारी से इस खबर में हम आपको सारी जानकारी देने वाले है खासकर यह फ़ोन उन लोगों के लिए और शानदार होने वाला है जो लोग कम कीमत में बेहतर फ़ोन की तलाश कर रहे है.

सबसे पहले इस फ़ोन की अगर हम कैमरा की बात करें तो New Realme C53 फोन की कैमरा क्वालिटी 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है इसके अलावा 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा भी इस फ़ोन में आपको दिखने वाले है. वहीँ इन सभी चीजों के अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा भी नज़र आएंगे.

कैमरा के बाद अगर डिस्प्ले की बात करें तो Realme C53 की डिस्प्ले 6.74-इंच का है एवं 90Hz रिफ्रेश रेट इसके अलावा 1600 x 720 पिक्सेल रेजोल्यूशन होंगे इसके Realme C53 में प्रोसेसर भी बेहतरीन होने वाले है Unisoc T612 Octa-core प्रोसेसर साथ ही दमदार बैटरी के लिए यह फ़ोन जानी जायेगी Realme C53 में आपको 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है यह बैटरी अगर आप एक बार फुल चार्ज कर लेते है तो आराम से एक दिन से ऊपर निश्चिंत होकर चला पायेंगे.

कीमत की बात आखिरी में करेंगे उससे पहले इसमें और सारे जो फीचर्स दिए गए है उसकी बात कर लेते है तो उनमें 4GB/6GB RAM की फैसिलिटी के साथ यह मोबाइल आपको मिलेगी और स्टोरेज भी भी बेहतरीन 64GB/128GB स्टोरेज होगी इसके अलावा इसमें डबल सिम कार्ड सपोर्ट करेंगे 4G LTE कनेक्टिविटी एवं ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई, GPS के साथ SB Type-C पोर्ट रहेंगे.

बाकी अगर हम इसके कीमत की बात करें तो Realme C53 मोबाइल फ़ोन की कीमत १० हजार से निचे ही है जो की आम लोगों के बजट में बिलकुल फिट बैठती है जी हाँ इस फ़ोन की मार्किट प्राइस मात्र 8,999 रूपये है आप चाहे तो इसे खरीद सकते है.