सभी का सपना होता है की अपने कमाई का कुछ हिस्सा बचा कर भविष्य के लिए निवेश करे. जिससे वो पैसा आने वाले समय उसके परिवार के काम आ सके. ध्यान देंने वाली बात यह है की लोग ऐसे जगह निवेश करना चाहते है जहां से उन्हें बढ़िया रिटर्न मिल सके और उसका पैसा भी सुरक्षित रहें. ऐसे में आपको निवेश करने के लिए सबसे बेहतर पोस्ट ऑफिस हो रहेगा. जहां बढियां रिटर्न के साथ पैसा भी सेफ रहता है.

आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Post Office Small Saving Schemes) बहुत ही लोकप्रिय हैं. इसकी सबसे खास बात यह है की इसमें पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट यानी Post Office RD भी शामिल है, पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में हर महीने सिर्फ 5000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करके आप 8 लाख रुपये की मोटी रकम जुटा सकते हैं. इस स्कीम की खास बात यह है की इसमें निवेश पर लोन भी आसानी से मिल जाता है.

दोस्तों साल 2023 में Post Office Recurring Deposit Scheme पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई थी. ध्यान देंने वाली बात यह है की यही नई दरें अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में लागू हैं. पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में निवेश पर ब्याज दर की बात करें, तो इसमें 6.7 फीसदी का इन्टरेस्ट रेट मिल जाता है. Post Office RD में निवेश और ब्याज का कैलकुलेशन करना बहुत ही आसान है. जोकि 5000 रुपये हर महीने बचत करके 8 लाख रुपये का फंड इस स्कीम के तहत जुटा सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हर महीने अगर आप 5,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो फिर इसके मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर यानी की पांच साल में कुल 3 लाख रुपये जमा करेंगे और इस पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज के रुपये में 56,830 रुपये मिलेगा. जोकि पांच साल में आपका फंड 3,56,830 रुपये हो जाएगा.

इसमें अभी और भी काम बचा है यानी की आप अपने इस आरडी अकाउंट को पांच साल के लिए और आगे बढ़ा सकते हैं. इसका मतलब है की अगले पांच साल के लिए अगर आप इसे एक्सटेंड करते हैं, तो फिर 10 साल में आपके द्वारा जमा की गई राशि 6,00,000 रुपये होगी. इसके साथ ही 6.7 फीसदी की दर से इस जमा पर ब्याज का पैसा 2,54,272 रुपये हो जाएगी. अब सब को मिला कर देखें तो 10 साल के अंदर आपका जमा कुल पैसा 8,54,272 रुपये होगा.

रही बात इसमें खाता खुल बाने की तो आप पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में अकाउंट किसी भी नजदीकी Post Office में जाकर खुलवा सकते हैं. इस स्कीम में 100 रुपये से निवेश स्टार्ट किया जा सकता है. यानी की निवेश की शुरूआत रकम 100 रुपये है.