Train Cancel from Lucknow
Train Cancel from Lucknow

उत्तर प्रदेश के कई रेल रूट पर प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक का चल रहा है. रेल के ट्रैक को नए ज़माने के ट्रेन के साथ मैच कराया जा रहा है. सभी सिग्नल सिस्टम को पहले से ज्यादा अच्छा किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के कुछ रूट पर भी प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक का काम जारी है. यही वजह है की लखनऊ से खुलने वाली कई ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है.

कई ट्रेनों के कैंसिल होने का निर्णय इसीलिए लिया गया है की लखनऊ जंक्शन-मानकनगर और ऐशबाग-मानकनगर रेल खंड के बीच लाइन के कमिशनिंग के लिए प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक काम प्रगति पर है. यही कारण है की उत्तर प्रदेश की लखनऊ से चलने वाली और लखनऊ आने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है. निचे कुछ ट्रेन की लिस्ट दी गई है.

निरस्त ट्रेन के दो जोड़ी के नाम निचे दिए गए है.

ट्रेन का नामट्रेन नंबरनिरस्तीकरण की तिथि
श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि-गोमती नगर विशेष गाड़ी073059 जून 2024
गोमती नगर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि विशेष गाड़ी0730611 जून 2024
वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-लखनऊ जं. एक्सप्रेस111099 से 14 जून 2024
लखनऊ जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. एक्सप्रेस111109 से 14 जून 2024